Welcome to the website of Acharya Shri Vivek Shastri.
आचार्य विवेक जी शास्त्री का जन्म जयपुर में हुआ था।
जयपुर में पढ़ाई करने के पश्चात आचार्य जी ने सलेमाबाद आश्रम में ज्ञान अर्जन किया।
सलेहाबाद से आगे आंध्र प्रदेश के विश्व विख्यात तिरुपति आश्रम में आपका आगे का शिक्षण हुआ।
जयपुर स्थित महाराजा संस्कृत कॉलेज में भी आपने साहित्य एवं दर्शन में आचार्य पद की पढ़ाई की है।
तत्पश्चात आपने IGNOU से भी ज्योतिषाचार्य की डिग्री शिक्षा प्राप्त की है।
७ वर्ष की अल्पायु से ज्ञानार्जन शुरू करने से आपके पास ३५ साल का फलित ज्योतिष, गणित ज्योतिष, साहित्य, दर्शन, और वास्तु का विस्तृत अनुभव है।
कर्मकांड और पौरोहित्य का ज्ञान एवं यज्ञ शास्त्र की शिक्षा आपकी पारिवारिक परंपरा रही है और आपने इसके अनुसार ७ वर्ष की आयु में घर से ही ज्ञान प्राप्त करना शुरू कर दिया था।
आचार्य श्री के परम पूजनीय गुरुजी श्री जगन्नाथ प्रसाद शर्मा से आपका प्रारंभिक ज्ञान शिक्षा दीक्षा एवं गुरु गद्दी की प्राप्ति रही है।
आपके पास ७ विषयों में M.A. की डिग्रियां है:
- ज्योतिष – फलित, गणित
- साहित्य
- दर्शन
- वास्तु
- इंग्लिश
- हिंदी
- मनोविज्ञान (Psychology)
आचार्य श्री से संपर्क करने के लिए 098290 24330 पर समय लिया जा सकता है।